लखनऊः कल से 8 रूटों पर दौडेंगी महिला स्पेशल पिंक बसें,सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंड़ी




लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने राजधानी लखनऊ से 17 एसी महिला स्पेशल ‘पिंक एक्सप्रेस’ बसें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन्हें 28 को हरी झंडी दिखाएंगे।इनका संचालन 28 फरवरी से प्रयागराज, आगरा, दिल्ली (वाया आगरा एक्सप्रेस-वे), झांसी, वाराणसी,कानपुर, गाजीपुर और उत्तराखंड के हरिद्वार एवं हल्द्वानी के लिए होगा। आठ रूट पर इन्हें चलाने की जिम्मेदारी अवध डिपो को सौंपी गई है। 


इस महिला स्पेशल बस में सबसे खुशी की बात यह कि इस में परिवार संग पुरुष भी सफर कर पाएंगे। टाटा मोटर्स ने नौ बसों की पहली खेप परिवहन निगम को सौंप दी है, जबकि 50 बसों का संचालन प्रस्तावित है। इन बसों में महिलाएं वॉल्वो से कम किराये में सुरक्षित सफर कर सकेंगी।


परिवहन निगम की प्रावैधिक इकाई के मुख्य प्रधान प्रबंधक जयदीप वर्मा ने बताया कि नौ ‘पिंक एक्सप्रेस’ बसें लखनऊ परिक्षेत्र को आवंटित की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो बस कानपुर जाएगी वापस लखनऊ आने के बाद वह गाजीपुर जाएगी।


 ये है बस की खासियत...


44 सीटर इस बस में हर सीट पर पैनिक बटन होगा।बस में सीसीटीवी कैमरे के अलावा यूपी-100 से लिंक किया गया है।बकायदा महिला कंडक्टर एवं सुरक्षाकर्मी की तैनाती की जाएगी।