अमित शाह का राहुल पर निशाना, कहा- युवाओं को इराना बंद करिए

              


 नयी दिल्ली (एजेन्सी)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी समर्थक नारा लगाने पर वे गल रू में कछ तौर पर गिरफ्तार करने को लेकर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि युवा भविष्य को दिशा देने का काम करते हैं और उन्हें भारत के युवाओं को डराना बंद करना चाहिए जिन्होंने आपकी राजनीति के ब्रांड को खारिज कर दिया है। शाह ने ट्वीट किया, "टुकडे टुकड़े गैंग को गले लगाना और मोदी समर्थक नारे लगा रहे शांतिपूर्ण युवाओं को गिरफ्तार करना? अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के चौम्पियन कहां हैं? कांग्रेस के युवराज को पता होना चाहिए कि जिस ओर यूवा चलता है उस ओर युग चलता है। भारत के युवाओं को डराना बंद करें, जिन्होंने आपकी राजनीति के ब्रांड को खारिज कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने अपने ट्वीट के साथ अपनी पार्टी की कर्नाटक इकाई के एक पोस्ट को भी टैग किया जिसमें कहा गया है कि बेंगलूरू में मयंता टेक पार्क में मोदी समर्थक नारा लगाने के कारण कुछ इंजीनियरों को राज्य की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस कार्यक्रम को राहुल गांधी कोसंबोधित करना था।